हिन्दुस्तान से पाकिस्तान पहुंची Anju को लेकर मीडिया में खबरें  छाई हुई है|  पाकिस्तान में धर्म परिवर्तन करके अंजू ने नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है और साथ ही उसका निकाहनामा भी अब सामने आ चुका है इसने निकाहनामा को आप ध्यान से देखिए ,यह वो दस्तावेज है जो मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ है  | खबरें है कि Anju ने धर्म परिवर्तन करके अपने प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है धर्म परिवर्तन के बाद अब उसका नाम फातिमा हो गया है और इससे पहले उन्होंने कहा था कि वह बस अपने फेसबुक दोस्त से मिलने पाकिस्तान आई है और कुछ दिनों में भारत लौट जाएगी हालांकि पाकिस्तानी मीडिया के जरिए ऐसी खबरें आ रही है कि दोनों ने निकाह कर लिया है| Anju पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी है

अंजू धर्म परिवर्तन करने से पहले Christan थी वह वीजा लेकर पाकिस्तान गई थी हालांकि व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए जब बातचीत हुई तो अंजू ने बताया कि मैंने शादी नहीं की है और धर्म परिवर्तन करने की खबरें भी अफवाह है और अंजू ने बताया कि मैं भारत वापस आने की प्रोसेस में लगी हुई हूं कल तक वापस मुझे पाकिस्तान से भारत के लिए रवाना होना है परसों तक मैं पहुंच जाऊंगी और अपने बच्चों से मिलूंगी अंजू और पाकिस्तान के नसरुल्लाह के निकाह की सूचना को भी अंजू ने कहा कि फेक सूचनाएं मेरे बारे में लोग फैला रहे हैं |नसरुल्लाह से डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में  शादी की खबरें को भी गलत बताया लेकिन मीडिया में खबर चल रही है कि राजस्थान के अलवर की अंजू ने पाकिस्तान पहुंचकर अपना धर्म परिवर्तन कर लिया और फातिमा बन गई और उसने अपने बॉयफ्रेंड नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है

बताया जा रहा है कि फिलहाल अंजू , नसरुल्लाह के साथ पाकिस्तान के तीर वाला इलाके में है हालांकि अंजू ने अपने पति को वीडियो कॉल किया और कहा कि वह जल्द वापस लौटेगी इतना ही नहीं उसने अपनी बेटी से भी यही प्रॉमिस किया और अब अरविंद अंजू के लौटने का इंतजार कर रहे हैं |उसे भी मदद की गुहार लगाई है | सोशल मीडिया पर नसरुल्लाह के निकाहनामा और अंजू के बयान में कितनी सच्चाई है शायद उसके भारत आने पर ही पता चल सके|

बच्चों और पति को छोड़कर पाकिस्तान किस तरह पहुंची? 

हालांकि उनके बयान लगातार बदल रहे हैं और बताते हैं कि अंजू 20 जुलाई को अपने घर से निकली थी तब पति अरविंद ने पूछा था कि कहां जा रही हो तब जवाब में उन्होंने बताया था कि वह जयपुर जा रही है और तब पति ने सवाल किया कि जयपुर में क्या काम है ? जवाब दिया कि सहेली से मिलना है|असल में अंजू ने अपने पति से जयपुर बता कर Delhi निकल गई थी और जयपुर में उसकी कोई सहेली रहती ही नहीं थी| जब नसरुल्लाह से बातचीत की उसने अंजू के साथ निकाह करने की खबरों को गलत करार दिया | मीडिया पर दोनों निकाहनामें को भी वायरल किया जा रहा है जो कि नसरुल्लाह के इस बयान पर सवाल उठाता है

एक पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल को पख्तूनख्वा प्रांत के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है कि वह अपने नए घर में खुशी से रह रही है| अधिकारी के हवाले से यह कहा गया था कि स्थानीय लोग तोहफे देने के लिए आ रहे हैं और वह वहां खुश है और नसरुल्लाह के घर में ही रह रही है| पुलिस के अनुसार अंजू ने पुलिस को बताया है कि उसने भारत में अपने पति से तलाक ले लिया है और पुलिस ने यह भी बताया कि वह अपना प्यार पाने के लिए भारत से पाकिस्तान आई है  |वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने अंजू के बारे में बताया कि उसकी जांच पूरी हो चुकी है, उसके पाकिस्तान आने की जांच पूरी हो चुकी है|अंजू  1 महीने के वीजा पर पाकिस्तान आई है ,उसके सभी दस्तावेज लीगल है|

अंजू ने यह कहा था कि वह अपने प्रेमी नसरुल्लाह से शादी करने के लिए इस्लाम कबूल नहीं करेगी | खैबर पख्तूनख्वा पहुंची अंजू ने बताया कि उन पर शादी के लिए इस्लाम कबूल करने का कोई दबाव नहीं है लेकिन वह खुद शादी के लिए धर्म परिवर्तन के पक्ष में नहीं है|

अंजू ने यह कहा कि मैं नसरुल्लाह से 2020 में सोशल मीडिया के जरिए मिली थी | Facebook पर बातचीत शुरू हुई ,नंबर एक्सचेंज हुआ था उससे मिलने के लिए ही मैं पाकिस्तान पहुंची हूं | मुझे अच्छा लग रहा है | अंजू  ने बताया है कि पाकिस्तान आने से पहले मैंने अपने पति को नहीं बताया था और  मुझे यह भी पता नहीं था कि पाकिस्तान में मेरी एंट्री हो पाएगी या नहीं लेकिन पाकिस्तान पहुंचने पर मैंने उन्हें बता दिया कि मैं यहां पर हूं और बच्चों से भी मैं लगातार बातचीत कर रही हूं|

लेकिन इसे बेच सोशल मीडिया पर दोनों का निकाहनामा वायरल हुआ है जिसमें कहा गया है कि यह अंजू (फातिमा ) और नसरुल्लाह की शादी का सबूत है | नसरुल्लाह और अंजू के बयान पर कितनी सच्चाई है वह तो आने वाले वक्त में पता चलेगा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *