Current Affairs 30 July : Top 10 Current News With Updates

(1)  सरकार के खिलाफ ‘अविश्वास प्रस्ताव’ क्या हैं और कौन-कौनसे प्रधानमंत्रियों को इसके कारण देना पड़ा है इस्तीफा?

अविश्वास प्रस्ताव का उदाहरण देने के लिए, मुझे विकिपीडिया का उपयोग करना पड़ा। अविश्वास प्रस्ताव का मतलब है, जब संसद में कोई विपक्षी दल सरकार के प्रति अपना विश्वास खोता है, और सरकार को हराने या कमजोर करने की कोशिश करता है। यह प्रस्ताव संसद में मतदान के माध्यम से पारित या अस्वीकृत होता है।

भारत में, अविश्वास प्रस्ताव को पेश करने के लिए, कम से कम 50 संसदीयों की ज़रूरत होती है, और संसदीय प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमावली (Rule Book) के अनुसार, 10 दिनों के भीतर इस पर चर्चा होनी ज़रूरी है।

कुछ भारतीय अविश्वास प्रस्तावों के उदाहरण हैं:

  •  1963 में, पहली बार, मोरारजी देसाई (Morarji Desai) ने पं. जवाहरलाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru) के ख़िलाफ़ संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया, परन्तु 346-61 मतों से हारा¹।

 

  • -1979 में, मोरारजी देसाई (Morarji Desai) स्वयं ही संसद में पहले प्रधानमंत्री (Prime Minister) बने, जिनके ख़िलाफ़ संसद में 312-126 मतों से अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ¹।

 

  •  1989 में, V.P. सिंह (V.P. Singh) के ख़िलाज़, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के मंडल आयोग (Mandal Commission) के 27% OBC Reservation (OBC Reservation) को समर्थन करने पर, 142-346 मतों से हारकर,

 

  •  1999 में, अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के ख़िलाज़, जब [All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam] (All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam) Party ने उनका समर्थन वापस ले लिया, तो [Sonia Gandhi] (Sonia Gandhi) के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया, परन्तु 269-270 मतों से हारा¹।

( 2)  EPFO Interest Rate: मोदी सरकार ने PF पर ब्याज दर बढ़ाने का किया ऐलान, इन स्टेप्स से चेक करें बैलेंस

EPFO Interest Rate: मोदी सरकार ने 2022-23 के लिए PF पर 8.5% की ब्याज दर की घोषणा की है, जो पिछले साल के मुकाबले 0.5% कम है, और PF बैलेंस को EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट, UMANG App, SMS, मिस्ड कॉल आदि के माध्यम से चेक किया जा सकता है।

(3)   Global Passport Ranking 2023: किन 57 देशों में बिना वीज़ा के यात्रा कर सकते है भारतीय? Current Affairs

Global Passport Ranking 2023: हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2023 के मुताबिक, भारतीय पासपोर्ट 90वें स्थान पर है, और 57 देशों में से 16 में वीजा-ऑन-अराइवल (V-O-A) और 41 में e-VISA (Electronic Visa) की सुविधा है।

(4)   कौन है बौद्ध भिक्षु Ajahn Siripanyo जिन्होंने छोड़ दी 40,000 करोड़ की संपत्ति?

Ajahn Siripanyo एक मलेशियन-थाई मूल के बौद्ध महंत हैं, जिनके पिता Dhanin Chearavanont, CP Group के संस्थापक हैं, और Ajahn Siripanyo ने 40,000 करोड़ की संपत्ति को छोड़कर 1998 में महंतता का प्रतिज्ञा किया है।

(5)  कैसा होगा नए संसद भवन के उद्घाटन पर जारी किया जाने वाला ₹75 का सिक्का? Current Affairs

75 का सिक्का: 2022 में पुराने संसद भवन के 100 साल पूरे होने पर, सरकार ने 75 का सिक्का (Commemorative Coin) जारी करने का फैसला किया है, जो पुराने संसद भवन की प्रतिमा, ‘सत्यमेव जयते’ (Satyameva Jayate) की प्रतीक, ‘संसद’ (Parliament) शब्द, ‘1921-2021′ (1921-2021) संकेत, ’75’ (75) संख्या, ‘Bharat Sarkar’ (Government of India) शब्द, ‘Bharat’ (India) मुहर, ‘Rupaye’ (Rupees) मुहर, ‘Ashok Stambh’ (Ashoka Pillar) मुहर, ‘Satyameva Jayate’ (Satyameva Jayate) मुहर, ‘Bharat Mata’ (Mother India) मुहर, ‘Swarajya’ (Self-rule) मुहर, ‘Ahimsa Paramo Dharma’ (Non-violence is the supreme duty) मुहर, ‘Vande Mataram’ (I bow to thee, Mother) मुहर, ‘Jai Hind’ (Victory to India) मुहर और ‘Bharat’ (India) शब्द से सजाया गया है

(6)  US Banks Collapse: सिलिकॉन वैली बैंक के बाद न्यूयॉर्क का सिग्नेचर बैंक भी हुआ बंद, लेटेस्ट अपडेट  Current Affairs

US Banks Collapse: सिलिकॉन वैली बैंक के बाद न्यूयॉर्क का सिग्नेचर बैंक भी हुआ बंद, क्योंकि उसने अपने ग्राहकों को क्रिप्टोकरेंसी में ऋण दिए थे, जिनका मूल्य 2023 में तेजी से गिरा है, और इससे बैंक को करोड़ों का नुकसान हुआ है।

(7)  Bank Run: जानें क्या होता है ‘बैंक रन’, जिसके चलते सिलिकॉन वैली बैंक हुआ बंद?

Bank Run: ‘बैंक रन’ (Bank Run) का मतलब है, जब एक समय पर कई ग्राहक अपने पैसे को वापस पाने के लिए बैंक में पहुंचते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि बैंक में पर्याप्त पैसा नहीं है, और इससे बैंक की स्थिति और भी ख़राब होती है।

(8)   SVB Crisis: जानें सिलिकॉन वैली बैंक संकट कैसे प्रभावित करेगा इंडियन स्टार्टअप इकोसिस्टम को?

SVB Crisis: सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) संकट से प्रभावित होने का मुख्य कारण है, कि SVB का 70% पोर्टफोलियो स्टार्टअप्स में है, जिनमें से कुछ 2023 में 50% से 90% महत्वपूर्ण मुल्य (Valuation) कम हुआ है, और SVB को प्रतिरक्षा (Collateral) के रूप में स्वीकार करना पड़ा है, साथ ही SVB के 10% पोर्टफोलियो में NFTs (Non-Fungible Tokens) हैं, जिनका मुल्य 2023 में 95% से 99% कम हुआ है,

(9)   ISRO सिंगापुर के नए इमेजिंग उपग्रह को ले जाने वाला PSLV-C56  Current Affairs

ISRO Singapore: ISRO (Indian Space Research Organisation) Singapore (National University of Singapore) के 3 Imaging Satellites (X-SAT R1, X-SAT R2 and X-SAT R3) को ले जाने वाला PSLV-C56 (Polar Satellite Launch Vehicle) 30 July 2023 को शाम 5:43 बजे Sriharikota (Andhra Pradesh) से लॉन्च हुआ है, और इन सैटेलाइट्स का उद्देश्य Earth Observation (पृथ्वी का अवलोकन) है, जिससे Singapore को Disaster Management (आपदा प्रबंधन), Urban Planning (शहरी योजना), Environmental Monitoring (पर्यावरणीय निगरानी), Agriculture (कृषि), Forestry (वनिकी), Maritime Security (समुद्री सुरक्षा) आदि में मदद मिलेगी।

(10)  Rajasthan Assembly passes bill to provide social security to gig workers and create a regulatory framework

Rajasthan Assembly Bill: Rajasthan Assembly में 29 July 2023 को Rajasthan Gig Workers and Platform Workers (Social Security and Welfare) Bill, 2023 पारित हुआ है, जो Gig Workers (Temporary or Freelance Workers) और Platform Workers (Online or App-based Workers) को Social Security (सामाजिक सुरक्षा) और Welfare (कल्याण) प्रदान करने का पहला Bill है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *