Sahara में Refund Process:

आखिरकर Sahara में Refund का सिलसिला शुरू कर दिया है | लेकिन सारे फंसे हुए पैसे पाने के लिए आपको कुछ Documents  की जरूरत पड़ेगी |इसके बिना आप अपना पैसा नहीं निकाल पाएंगे

तो आइए जानते हैं कौन से Documents आपको चाहेंगे ,Sahara Portal

पर अपना Refund क्लेम करने के लिए|

Sahara Refund Portal  पर अभी तक 7 लाख से भी अधिक Investors ने रिफंड के लिए अप्लाई कर दिया है | इन लोगों ने अभी तक डेढ़ सौ करोड़ रुपए क्लेम करने के लिए रजिस्टर कर दिया है | इस एप्लीकेशन के लिए आपके पास कुछ Important Documents  होने जरूरी है और ना होने पर आपका पैसा रिफंड नहीं होगा | इसके साथ ही आपके एप्लीकेशन cancel भी हो सकती है

Important Documents :

  • Sahara Membership Number
  • Bank Account Number
  • Mobile no (Linked with Aadhar Card)
  • Deposit Certificate or Passbook Detail Copy
  • Pan Card ( Amount should be more than Rs. 50000)

इस पैसे को Claim  कैसे करें ?

https://mocrefund.crcs.gov.in/

Basically आपको ऊपर दिए गए लिंक पर जाना होगा और वहां पर क्लिक करके आप अपने पैसे को क्लेम कर सकते हैं|पूरा होने के बाद आप आधार वेरिफिकेशन करें उसके बाद अपने सभी Important Documents को अपलोड कर दे | सारे डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको अपना फोटो और सिग्नेचर भी अपलोड करना होगा | फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने के बाद रिफंड क्लेम कर सकते हैं | Claim  करने के बाद 45 दिन के अंदर आपके पैसे आपके पास आ जाएंगे  | पहली बार ₹10000 का ही ट्रांसफर होगा और जिन भी investors के claim, successfully submit होंगे उनको SMS भेजा जाएगा |

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *