UP ATS टीम ने Seema Haidar पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है और उसे कई राज उगलवा लिए हैं | यूपी एटीएस टीम ने 9 घंटे से ज्यादा सीमा हैदर से पूछताछ की है
|
Seema Haidar कुछ दिन पहले अपने प्रेमी सचिन से मिलने भारत आई थी और वह अपने साथ अपने बच्चों को भी लाई थी | उसके बाद सीमा ने अनेक मीडिया चैनलों पर इंटरव्यू दिए | जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर छा गई| इसके बाद Seema Haidar पर तरह-तरह के सवाल उठने लगे| लोग कहने लगे, यह Pakistan Army की साज़िश से आई है ,इसे यूपी सरकार का भी शक गहरा गया और UP ATS टीम ने इसकी जांच शुरू की और इसमें उसके प्रेमी सचिन और सचिन के पिता से भी पूछताछ की |UP ATS की टीम ने 2 दिन पूछताछ की पहले दिन केवल सीमा को बुलाया दूसरे दिन सीमा और उसके दोनों बच्चों को पूछताछ के लिए बुलाया |
पता चला है कि Seema Haidar का भाई आसिफ पाकिस्तान आर्मी में है और वह कराची में तैनात है और सीमा के चाचा भी आर्मी में बड़े पद पर हैं और वह इस्लामाबाद में तैनात हैं यह बात सीमा के पति गुलाम हैदर ने बताई |
पूछताछ में सीमा हैदर को बैठाकर इंग्लिश के कुछ पन्ने पढ़ने के लिए दिए गए और उसका जो उच्चारण था, वह काफी ही अच्छा था जिससे यह नहीं लगता कि वह सिर्फ पांचवी पास है|
इन्वेस्टीगेशन में एक चीज और निकल कर सामने आई है कि जो उसका Pakistani id Card है वह 2022 का ही बना हुआ है जो कि लगभग जन्म से ही बनता है| इन्वेस्टीगेशन में Seema Haidar ने बताया कि वह पहले दुबई गई, दुबई से नेपाल और फिर नेपाल से भारत आई| UP ATS की टीम उससे और भी सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है| उसके पास चार मोबाइल थे ,एक सिम था और एक टूटा हुआ मोबाइल भी था| उसने मोबाइल का सारा डाटा डिलीट कर दिया जिससे शक और भी गहरा गया क्योंकि अगर वह सिर्फ प्यार करने के लिए आई थी तो उसको डाटा डिलीट करने की जरूरत नहीं थी |लेकिन UP ATS ने अभी तक कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी नहीं दी है |यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से आ रही है|
Seema Haidar ने नेपाल आने के बाद किसी नेपाली व्यक्ति से हॉटस्पॉट लेकर सचिन के पास कॉल किया और उसे नेपाल बुलाया और वहां सचिन और सीमा कई दिन नेपाल में रहे |यह जांच अभी फर्स्ट स्टेज पर है जो भी सीमा हैदर कह रही है ,उस बात के सबूत जुटाए जा रहे हैं|
UP ATS ने उससे इंग्लिश की इतनी जानकारी होने की भी बात पूछी लेकिन वह जवाब नहीं दे पाई |इसमें सचिन और सचिन के पिता से भी पूछताछ की जा रही है | सचिन और सीमा को साथ साथ बैठा कर जांच की जा रही है | सीमा के बच्चों को भी एटीएस टीम उठाकर ले गई लेकिन उनसे कोई पूछताछ नहीं हुई ऐसे cases में आमतौर पर बच्चों से पूछताछ मुश्किल ही की जाती है | एक बात तो सच है कि इतनी मीडिया के इंटरव्यू देने के बाद भी सीमा हैदर ने अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखा यह भी एक सवाल बना हुआ है |