ऊर्फी जावेद, Urfi Javed , नाम से ही आपके दिमाग में एक image बन जाती होगी | जी हां , वही ऊर्फी जावेद,Urfi Javed ,जो अपने Outlook Dress के लिए Famous है और जो इमेज आपके मन में बनती है ,वह ऊर्फी जावेद,Urfi Javed , की Dress के बारे में ही है | ऊर्फी जावेद,Urfi Javed ,अपने Dress की वजह से ही चर्चा में बनी रहती है | उर्फी Instagram पर अपनी New Dress के साथ तहलका मचा देती है | अब फिर उर्फी ने अपनी New Dress Trends के साथ एक पोस्ट इंस्टा पर डाली है और आते ही उनका यह नया ट्रेंड वायरल भी हो गया है
Urfi Javed New Dress
उनकी पोस्ट पर आप जाकर देखेंगे कि ऊर्फी जावेद ने एक न्यू ड्रेस पहनी है जिसमें ऊर्फी जावेद,Urfi Javed एक ब्लू जींस पहनी हुई है और फोटो में साफ दिखाई दे रहा है कि उनकी जींस का बटन भी खुला है और वह बटन वाली जगह अपना अंगूठा रखे हुए हैं और दूसरी फोटो का पोज बिल्कुल ही अलग है जिसमें वह पीछे से अपनी बिना बटन की जींस को अपने अंगूठे से नीचे किए हुए हैं
अगर हम उनकी ड्रेस के अप्पर पार्ट की बात करें तो उसने अपनी ड्रेस पर सिर्फ दो ग्रीन कलर के कपड़े से बने हुए डिजाइन लगाए हुए हैं जिनके ऊपर आंख का चित्र प्रिंट किया हुआ है और उनकी बाई और ब्रेस्ट के नीचे एक पत्ते का टैटू भी बना दिखाई दे रहा है
https://instagram.com/urf7i?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
- Urfi Javed Fans
ऊर्फी जावेद ,New Dress के साथ चर्चा में जरूर रहती है लेकिन ऐसा नहीं है कि उनकी आलोचना ना होती हो | उर्फी जावेद को ना चाहने वाले भी बहुत हैं| हम उनकी Insta Post पर गंदे से गंदे कमेंट भी देखते हैं लेकिन उनके फॉलोअर्स भी बहुत हैं उनके इंस्टा अकाउंट पर 4.2 मिलीयन फॉलोअर्स हैं|
About Urfi Javed :
अभिनेत्री ऊर्फी जावेद जिन्होंने मेरी दुर्गा और बड़े भैया की दुल्हनिया जैसी भारतीय टेलीविजन अपने अभिनय की शुरुआत की और एक रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 1 में भी यह प्रतियोगी रही है आजकल इनके बहुत ही चर्चे हैं क्योंकि यह अलग-अलग ड्रेस पहनती हैं ऐसा नहीं है कि सभी लोग अलग-अलग ड्रेस नहीं पहनते हैं परंतु यह जो ऊर्फी जावेद हैं यह अपने अलग ही ड्रेस के अंदाज में आती हैं और सोशल मीडिया में तहलका मचा देती है ।
Urfi Javed Insta ID / Instagram Account :
ऊर्फी जावेद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत ही ज्यादा एक्टिव रहती है| यह है उनका इंस्टाग्राम अकाउंट Urf7i | उनके 4.2 मिलीयन फॉलोअर्स हैं|